किचन साफ-सुथरा रखने के 10 आसान टिप्स : Easy Kitchen Cleaning Tips in Hindi

अगर खाना बनाना एक कला है तो किचन साफ रखना भी कोई आसान बात नहीं है | महिलाये इन सब कामो में पारंगत होती है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपने पुरे किचन को मैनेज करके रखती है | लेकिन आप अगर किचन के कार्यो में नए है और इन छोटे छोटे Easy Kitchen Cleaning Tips in Hindi से अवगत नहीं है तो आप चिंता मत कीजिये | हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से ऐसी ही Kitchen Cleaning Hacks के बारे में बता रहे है जो की आपकी साडी मुश्किलों को कम करके आपका काम आसान बना देगी |

किचन क्लीनिंग हैक्स एंड टिप्स Kitchen Cleaning Tips

किचन का आर्गनाइज्ड होना भी दर्शाता है की आप कितने अच्छे कुक है या शेफ है | एक नीट एन्ड क्लीन रसोई ही आपके कुकिंग स्किल्स को दर्शाती है | आर आप अच्छा खाना पका लेती है लेकिन आपका किचन उतना साफ़ नहीं है तो संभव है की लोग आपके कुकिंग को उतना अच्छा मानेगे | इसलिए जरूरी है की आप रसोई घर को भी एक दम साफ़ सुथरा रखे | हमे यकीन है की आप जरूर ही ऐसा करते होंगे और अगर नहीं भी करते तो भी आपको चिंता की जरूरत नहीं | हम आपके लिए लाये है Kitchen Cleaning hacks जिन्हे फॉलो करके आप भी स्मार्ट शेफ बन सकती है |

रसोई को रखे साफ़ इन आसान टिप्स के जरिये Kitchen Cleaning Hacks in Hindi

किचन साफ-सुथरा रखने के 10 आसान टिप्स Easy Kitchen Cleaning Tips in Hindi

1. सिंक को साफ करें (Sink Cleaning Tips in Hindi)

किचन में सिंक एक महत्वपूर्ण जगह है की जहाँ गंदगी आसानी से जम जाती है | इसलिए सिंक को यूज करने के बाद या बर्तन धोने के बाद सिंक को पानी से धोकर क्लीन कर दें। इससे दाग और बदबू दोनों नहीं होंगे।

2. काउंटर टॉप को रखे साफ़ (Kitchen Countertop Cleaning)

खाना बनाने के बाद किचन स्लैब पर तेल और मसाले के छींटे रह जाते हैं। एक साफ कपड़े से रोज़ाना गैस स्लैब वाइप कर लें। इससे किचन हमेशा साफ दिखेगा |

3. फ्रीज को हफ्ते में एक बार क्लीन करें (Fridge Cleaning tips in Hindi)

फ्रीज की क्लीनिंग भी बहुत जरूरी है | अक्सर फ्रिज में रखा खाना बदबू करने लगता है। सप्ताह में एक दिन फ्रीज को खाली करके कपड़े से अच्छे से पोंछ लेंऔर बेकिंग सोडा रखें ताकि स्मेल न आए। और फ्रिज में रखी खराब सब्जियों को भी समय से बहार निकाल कर फेक दे |

4. गैस चूल्हे को तुरंत साफ करें (Gas Stove Cleaning Tips)

गैस पर खाना बनाते समय खाना फेल जाता है | खाना गिरने के बाद अगर तुरंत साफ कर दें तो दाग नहीं पड़ेंगे। हमेशा खाना पकने के बाद गैस चूल्हे को गीले कपड़े और हल्के डिटर्जेंट से पोंछें।

5. किचन ऑर्गेनाइज़र का इस्तेमाल करें (Kitchen Organization Hacks)

किचन व्यवस्थित रखना भी बेहद जरूरी है | छोटे-छोटे बॉक्स, मसाला डब्बे और ड्रॉअर ऑर्गेनाइज़र इस्तेमाल करें तो सही जगह पर वापिस से रख दे ताकि सामान सलीके से रखा हुआ रखे और फैला हुआ न रहे।

6. रसोई में डस्टबिन जरूर रखे (Kitchen Dustbin Cleaning Tips)

किचन में हमेशा एक डस्टबिन होना जरूरी है | सब्जियों के और फ्रूट्स के छिलके को और अन्य कोई गदंगी को डस्टबिन में ही डाले | इसके बाद दिन भर के काम हो जाने के बाद डस्टबिन को भी खाली करके साफ़ करके रखे | हो सके तो ढक्कन वाले डस्टबिन का यूज करे ।

7. डीप क्लीनिंग भी है जरुरी (Deep Cleaning Tips for Kitchen)

रसोई की रोज़ की सफाई के अलावा हफ्ते में एक दिन किचन की डीप क्लीनिंग भी जरूरी है। इसमें अलमारियों को पोंछना, किचन की चिमनी साफ करना और फर्श धोना शामिल करें।

8. चिमनी और एग्जॉस्ट फैन सफाई करें (Kitchen Chimney Cleaning Tips)

किचन में चिमनी में छोंक लगाते हुए तेल और धुआं जम जाता है। इसलिए महीने में कम से कम एक बार चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को डिटर्जेंट से धोना भी जरूरी है । chimney Clean करने के बाद इसे साफ कपड़े से पांच करके वापिस लगा दे |

9. फर्श को रोज़ाना साफ़ करे (Kitchen Floor Cleaning in Hindi)

किचन का फर्श डेली साफ़ करे | इससे आपका किचन क्लीन दिखेगा । सफाई के लिए आप मॉप और डिटर्जेंट का उपयोग कर सकते है ।

10. काम करते-करते साफ करने की आदत डालें (Clean While You Cook Tips)

अगर संभव है तो खाना बनाते समय बर्तनों और प्लेट्स को सिंक में डालते रहें। और मौका मिलते ही इन्हे क्लीन कर दे | इससे किचन में गंदगी जमा नहीं होगी और काम खत्म होते ही किचन साफ दिखेगा। साथ ही एक साथ काम का बोझ आपके ऊपर नहीं आएगा |

निष्कर्ष

इन 10 आसान Kitchen Cleaning Tips in Hindi को अपना कर आप भी अपने किचन को साफ़ रख सकते है । इन सब कामो को डेली करते हुए रोज़ाना सिर्फ 10-15 मिनट की सफाई और थोड़ी सी ऑर्गेनाइजेशन की आपको जरूरत है | बस इतनी सी मेहनत करके आप अपने Kitchen Cleaning Hacks के माध्यम से नया जैसा बना कर रख सकते है ।

Nishant Sharma

हेलो दोस्तों मेरा नाम निशांत शर्मा है और मैं एक ब्लॉगर होने के साथ ही साथ कुकिंग का शोक भी रखता हूँ साथ ही मैंने इस बारे में स्टडी भी की है । इसी शौक के चलते मैंने सोचा की अपने शौक को ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुचाऊं जिससे की आपको इस बिजी लाइफ में कुछ बेहतर, क्विक स्वाद और सेहत से भरी हुई रेसिपीज के बारे में जानकारी मिल सके और आप अपने साथ ही अपने परिवार को इसका लुत्फ़ दे सके

Leave a Comment

WhatsApp Group Join WhatsApp Group WhatsApp Channel Follow WhatsApp Channel