किचन में गैस स्टोव एक महत्वपूर्ण हिस्सा है | इसे खाना बना कर साफ़ रखना भी बहुत ही जरुरी है | किचन की सफाई बहुत जरूरी है | दरअसल छोंक लगाते हुए या कोई और आइटम बनाते हुए रसोई में धुंआ भर जाता है और तेल भी सब तरफ जमने लगता है ख़ास कर की गैस स्टोव पर | इसलिए गैस स्टोव की सफाई जरूरी है जिससे की खाना बनाते हुए कोई गंदगी न जमे | इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां भी नहीं रहेगी | आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गैस स्टोव साफ करने के तरीके (Gas Stove Cleaning Tips in Hindi) जो आसान, सस्ते और असरदार हैं।
गैस स्टोव साफ करने आसान और असरदार उपाय
- किचन में गैस स्टोव का साफ और हाइजेनिक रहना बहुत आवश्यक है ।
- गैस स्टोव के बर्नर में कचरा आ जाने पर गैस कम जलने लगती है | इस लिए गैस की लौ समान रूप से जलती रहे उसके लिए Gas Stove Cleaning आवश्यक है ।
- चूल्हे पर दाग और बदबू नहीं रहेंगे ।
- स्टोव की लाइफ लंबी होती है।
गैस स्टोव साफ करने के लिए इन चीजों की आवश्यकता है
गैस चूल्हे को साफ़ करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत रहेगी | यहाँ हमने एक सूची दी हुई है जिस के सामान आप गैस स्टोव साफ़ करने के लिए उपयोग में ले सकते है-

- बर्तन धोने वाला लिक्विड या साबुन
- बेकिंग सोडा
- नींबू या सिरका
- गुनगुना पानी
- पुराना ब्रश या टूथब्रश
- नरम कपड़ा या माइक्रोफाइबर क्लॉथ
रोजाना गैस स्टोव साफ करने के तरीके
- हर बार इस्तेमाल के बाद साफ़ कपड़े से पोछना
- जब भी आप गैस चूल्हे पर कुछ पकाये तो बनने के तुरंत बाद नरम गीले कपड़े से स्टोव पोंछ लें।
- इससे तेल और मसाले जमने नहीं पाते।
- साबुन पानी से सफाई
- डेली नहीं लेकिन सप्ताह में 3 दिन आप गुनगुने पानी में बर्तन धोने वाला साबुन मिलाएं।
- इसे स्पॉन्ज या कपड़े से पूरे स्टोव को पोंछें।
- इसके बाद साफ पानी से धोकर इसे फिर से सूखा कपड़े से पोंछ लें।
हफ्ते में एक बार डीप क्लीनिंग भी है जरूरी
- गैस स्टोव बर्नर की सफाई कैसे करे
- गैस बर्नर को निकालकर गुनगुने साबुन पानी में 15 मिनट भिगो दें।
- पुराना टूथब्रश लेकर सारे छेद साफ करें।
- अच्छी तरह धोकर सुखाकर वापस लगाएं।
- ग्रिल और पैन सपोर्ट की साफ कैसे करे
- आप चाहे तो ग्रिल को सिरके या नींबू के पानी में भिगोकर ब्रश से रगड़ सकते है ।
- जिद्दी दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाएं।
- नॉब्स और कोनों की सफाई का ध्यान रखे
- नॉब्स को हल्के हाथों से निकालें।
- ब्रश से कोनों और गैप में जमी गंदगी साफ करें।
- ध्यान रखें कि ज्यादा पानी न जाए।
- और ये सभी काम करते समय पूर्ण सावधानी रखे और गैस का स्टोव मैं सप्लाई लाइन से बंद करके ही सफाई करे
गैस स्टोव से जिद्दी दाग हटाने के आसान उपाय
- बेकिंग सोडा और सिरका
- बेकिंग सोडा और सिरका को समान मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इसे दाग पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- गीले कपड़े से पोंछें।
- नींबू और नमक का उपयोग भी कर सकते है
- नींबू को बीच से काटकर नमक लगा कर इसे दाग पर रगड़ें।
- नींबू में उपस्थित सिट्रिक एसिड चिकनाई हटाने में बहुत कारगर है।
- गर्म पानी और साबुन
- अगर दाग अधिक पुराने हो गए है तो गर्म पानी में साबुन डालकर 10 मिनट स्टोव पर गीला कपड़ा रखें।
- दाग नरम हो जाएंगे और आसानी से हट जाएंगे।
स्टील गैस स्टोव साफ करने के उपाय Easy Tips for Gas Stove Cleaning
- स्टील स्टोव को साफ़ करने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर इसे सॉफ्ट कपड़े से पोंछें।
- माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ़ करने पर स्टोव एक दम साफ़ हो जायेगा।
ग्लास टॉप गैस स्टोव साफ करने के तरीके
- आजकल ग्लास टॉप स्टोव का ट्रेंड चल रहा है |
- इसे साफ करने के लिए ग्लास टॉप पर हल्का साबुन और गीला कपड़ा इस्तेमाल करें।
- कभी भी स्टील वाले स्क्रबर या हार्श स्क्रबर से सफाई करने की जगह मुलायम कपड़े का ही उपयोग करे।
- ग्लास को चमकाने के लिए सिरका और पानी को मिला कर स्प्रे करें इससे भी क्लीन हो जायेगा |
अधिक समय तक गैस स्टोव को क्लीन रखने के टिप्स (Gas Stove Cleaning Hacks)
- खाना बनाने के तुरंत बाद स्टोव पोंछें। इससे बार बार की मेहनत से आप बचेंगे |
- नॉब्स और कोनों की क्लीनिंग भी है जरुरी।
- बर्नर में पानी न जाने दें। इससे गैस स्टोव की आंच कम हो जाती है | और फालतू गैस खर्च होती है |
- जिद्दी दाग के लिए घरेलू नुस्खे अपनाएं।
- स्टोव पर हमेशा सूखा और सॉफ्ट कपड़ा सफाई के लिए इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
अच्छे स्वास्थ्य के लिए किचन में सफाई बहुत जरूरी है और फिर गैस स्टोव तो खाना बनाने का मुख्य साधन है | यहाँ हमने आज आपके साथ Gas Stove Cleaning Tips शेयर किये है | जिन्हे आप फॉलो करके कम कीमत में किचन की और गैस चूल्हे की सफाई कर सकते है | अगर आपको आगे भी ऐसे ही टिप्स चाहिए तो आप इस वेबसाइट को फॉलो करते रहिये हम आप तक आगे भी ऐसी जानकारी शेयर करते रहेंगे |